1 एक लड़का तथा लड़की मिलकर किसी हौज को पानी से भरते हैं। लड़का प्रत्येक 3 मिनट में 4 लीटर पानी उडेलता है,जबकि लड़की प्रत्येक 4 मिनट में 3 लीटर पानी उडेलती है। हौज में 100 लीटर पानी भरने में कितना समय लगा  -
4 दो नल एक हौज को क्रमशः 20 मिनट तथा 30 मिनट में भर सकते है, जब हौज खाली था, तो दोनों नलों को खोल दिया गया कुछ समय पश्चात पहले नल को बंद कर दिया गया तथा इस हौज के भरने में 18 मिनट लगे आरम्भ होने के कितने समय बाद पहले नल को बंद किया गया  -
8 एक हौज को दो नल A एवं B से क्रमशः 4 एवं 6 घंटे में भरा जा सकता है । जब हौज पूरी तरह से भरा हो, तो उसे एक तीसरे नल C से 8 घंटे में खाली किया जा सकता है । यदि सभी नलों को एक साथ एक ही समय में खोल दिया जाये तो हौज कितनी देर में भरेगा  -
9 एक हौज को नल A से 32 मिनट में भरा जा सकता है तथा नल B से 36 मिनट में । जब हौज भरा होता है , तो एक नल C से उसे 20 मिनट में खाली किया जा सकता है । यदि सभी तीनों नलों को एक साथ खोल दिया जाता है तो आधा हौज कितने समय में भरा जाएगा  -
10 एक हौज में 1 सेन्टीमीटर , 4/3 सेन्टीमीटर एवं 2 सेन्टीमीटर व्यास के तीन नल लगे हुए हैं , इनमें से पानी के आने का अनुपात वही है जो इनके व्यास के वर्गों का है । सबसे बड़ा नल अकेले हौज को 61 मिनट में भर सकता है । यदि तीनों नल एक साथ खोल दिए जाए जो बताओं हौज कितनी  -
12 एक टैंक में दो नल लगे हैं । पहला नल टैंक को 45 मिनट में पूरा भर सकता है तथा दूसरा पूरे भरे हुए टैंक को । घण्टे में खाली कर सकता है । यदि दोनों नलों को बारी - बारी से एक - एक मिनट के लिए खोला जाए , तो खाली टैंक को पूरा भरने में कितना समय लगेगा  -